23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने की नालियों की सफाई

रांची: नगर निगम और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक यह अभियान चला, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ स्लैब उखाड़ कर नाली की सफाई ही की गयी. अभियान दिन के 11 बजे से तीन बजे तक चला. इस क्रम में दुकानों, […]

रांची: नगर निगम और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक यह अभियान चला, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ स्लैब उखाड़ कर नाली की सफाई ही की गयी. अभियान दिन के 11 बजे से तीन बजे तक चला. इस क्रम में दुकानों, घरों और अपार्टमेंटों के सामने से स्लैब को हटाया गया. पाया गया कि कई स्थानों पर नाली को बंद कर पक्का स्लैब बना दिया गया था.

हरिओम टॉवर के सामने नालियों पर लगे स्लैब को हटाने के बात नाली की सफाई की गयी. वहीं रिलायंस फ्रेस, एसबीआइ के पास नाली की सफाई की गयी. अमरावती कांप्लेक्स के पास स्लैब को हटाने के बाद वहां लगी पाइप को लगाया गया. उसके बाद नाली की सफाई की गयी. अमरावती कांप्लेक्स तक चले अभियान में एटूजेड के कर्मचारी भी शामिल थे. यहां काम करने के बाद सभी लोग चले गये, जबकि नगर निगम के सफाईकर्मी आगे की सफाई में लगे रहे. अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी, ट्रैक्टर, हल्ला बोल गाड़ी को लगाया गया था.

डंगराटोली : खुद हटाया अतिक्रमण
डंगरा टोली चौक के पास निगम की टीम के पहुंचने से पहले ही रोड पर निकले स्टूडियो का नेम प्लेट व छज्जों को दुकानदारों ने स्वयं हटा लिया. उसके बाद अभियान पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. पेट्रोल के पंप की सर्विसिंग सेंटर के सामने से अतिक्रमण नहीं हटाया गया. सूर्या क्लिनिक के पास छोटे-छोटे होटलों और दुकानों को हटाया गया.

शुक्रवार को दिन भर रुक -रुक कर बारिश होती रही, लेकिन अभियान जारी रहा. पुलिसकर्मी और अन्य कर्मी छाता लगा कर अभियान में जुटे हुए थे.

स्लैब का ढक्कन रोड पर छोड़ा
अभियान के दौरान नाली पर लगा स्लैब हटा कर साफ-सफाई की गयी, लेकिन स्लैब को कई स्थानों पर सड़क पर ही छोड़ दिया गया. इस कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें