रेल मंत्री का विमान छूटा

रांची : रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का विमान शुक्रवार को छूट गया. श्री गौड़ा को जेट एयरवेज के विमान से दोपहर 2.25 बजे दिल्ली जाना था. लेकिन वह चतरा से समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके. जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे मंत्री जी के बाबत दूरभाष पर सूचना आयी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 3:11 AM
रांची : रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का विमान शुक्रवार को छूट गया. श्री गौड़ा को जेट एयरवेज के विमान से दोपहर 2.25 बजे दिल्ली जाना था. लेकिन वह चतरा से समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके.
जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे मंत्री जी के बाबत दूरभाष पर सूचना आयी कि वह दोपहर 2.00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. लेकिन दो बजे दोबारा फोन आया कि वह समय पर नहीं पहुंच पायेंगे, इसलिए उनका टिकट रद्द कर दिया जाये. श्री गौड़ा शाम को 7.40 गो एयरवेज के विमान से दिल्ली गये.
मुंडा की मांग पर रेलमंत्री ने दिया कार्रवाई का निर्देश
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से मिल कर चक्रधरपुर रेल मंडल की समस्या पर चर्चा की. वहां के सीनी वर्कशॉप और ट्रैक मैन एसोसिएशन की लंबित मांगों की जानकारी दी.श्री गौड़ा ने महाप्रबंधक राधेश्याम अग्रवाल को सभी मामलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसमें रेल कारखाने के विस्तारीकरण, सीनी में जन शताब्दी व अहमदाबाद एक्सप्रेस ठहराव भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version