सिर्फ निगरानी ही नहीं सीबीआइ जांच करा लें : बंधु

घोटाला मामले में बोले बंधु रांची : पूर्व खेल मंत्री और विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल आयोजन में हुए घोटाले में बतौर मंत्री उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. किसी योजना या जरूरत के अनुसार खरीद की सहमति देना गलत नहीं है. खेल आयोजन के लिए आयोजन समिति की ओर से जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 3:16 AM
घोटाला मामले में बोले बंधु
रांची : पूर्व खेल मंत्री और विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल आयोजन में हुए घोटाले में बतौर मंत्री उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. किसी योजना या जरूरत के अनुसार खरीद की सहमति देना गलत नहीं है.
खेल आयोजन के लिए आयोजन समिति की ओर से जो भी जरूरत बतायी गयी, उस पर तत्कालीन सरकार ने सहमति दी. खरीदारी के लिए क्रय समिति बनी थी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जिम्मेवारी खरीदारी की थी. यदि गलत खरीदारी हुई, तो इसमें मेरी क्या गलती है. राष्ट्रीय ओलिंपिक एसोसिएशन के मापदंड के हिसाब से खरीदारी होनी थी.
श्री तिर्की ने कहा कि वह जांच से नहीं डरते हैं. अगर बतौर मंत्री उनकी संलिप्तता का भ्रम हो रहा है, तो निगरानी नहीं, सीबीआइ से जांच करा लें. विधायक श्री तिर्की ने कहा कि वह बहुत ङोल चुके हैं. इससे पहले आय से अधिक के मामले में सौ एकड़ जमीन और दिल्ली में फ्लैट खरीदने के आरोप लगे थे. इस आरोप की तह तक जांच हुई. जांच करने वाले एजेंसी से पूछना चाहिए कि जमीन और फ्लैट मिला या नहीं. आज आरोप लगाने वाले घूम रहे हैं. झूठे आरोप पर किरकिरी मेरी हुई. श्री तिर्की ने कहा कि अब खेल घोटाले में बेवजह नाम लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version