बिजली कंपनियों में एक हजार नियुक्ति

चुनाव से पहले सरकार का तोहफा रांची : झारखंड में बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर एक हजार लोगों की नियुक्ति होगी. इसके लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने आवेदन मंगाये हैं. इससे संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है. जिन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये गये हैं, उनमें सहायक कार्यपालक अभियंता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 3:22 AM
चुनाव से पहले सरकार का तोहफा
रांची : झारखंड में बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर एक हजार लोगों की नियुक्ति होगी. इसके लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने आवेदन मंगाये हैं. इससे संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है.
जिन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये गये हैं, उनमें सहायक कार्यपालक अभियंता, जूनियर विद्युत अभियंता, असिस्टेंट कंट्रोलर, स्विच बोर्ड ऑपरेटर व जूनियर लाइन मैन के पद शामिल हैं. निगम योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर करेगा. साक्षात्कार 30 व 31 अक्तूबर को लिया जायेगा.
नियुक्ति के उम्र सीमा सामान्य सीट के लिए 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 37 वर्ष रखी गयी है. इसी तरह महिलाओं के लिए 38 और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष की उम्र सीमा रखी गयी है. बिजली कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जायेगी.
अनुबंध कर्मियों को होगा लाभ
निगम के इस कदम से बिजली बोर्ड में कार्यरत 685 अनुबंध कर्मियों को भी फायदा होगा. बोर्ड में पूर्व से कार्यरत मैनडेज कर्मचारियों को भी स्थायी नौकरी का मौका मिल सकता है. नियुक्ति के लिए निगम ने इलेक्ट्रिकल सार्वजनिक उपक्रमों अथवा सरकारी संस्थानों में काम करने का पांच वर्ष का अनुभव मांगा है.
बताया जाता है कि झारखंड में ऐसा कार्य अनुभव सिर्फ बिजली बोर्ड, तेनुघाट, एनटीपीसी अथवा डीवीसी में कार्यरत कर्मियों को ही है. इस कारण बिजली बोर्ड में काम करनेवाले अनुबंध कर्मचारियों और दिहाड़ी लाइनमैन को अधिक फायदा होगा.

Next Article

Exit mobile version