रांची: बड़काकाना निवासी कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की सिफारिश इस बार कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल ने की है. कोयला मंत्री ने इससे संबंधित अनुरोध पत्र राज्यपाल के पास भेजा है.
कोयला मंत्री की सिफारिश से संबंधित पत्र पुलिस मुख्यालय भी पहुंच चुका है. पुलिस मुख्यालय ने रामगढ़ एसपी को रामेश्वर सिंह फौजी को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व डीजीपी जीएस रथ ने भी रामेश्वर सिंह फौजी को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने के लिए रामगढ़ एसपी से अनुशंसा की थी, लेकिन एक वरीय पुलिस अधिकारी के विरोध पर फौजी को बॉडीगार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया था.