10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का तार टूटा जलापूर्ति प्रभावित

रांची: रूक्का डैम के पास बिजली कड़कने से 11 हजार केवीए का बिजली तार शुक्रवार की सुबह टूट गया. इससे रूक्का डैम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जलापूर्ति पंप स्टेशन और बूटी जलागार की बिजली छह घंटे तक बाधित रही. बिजली के बाधित रहने की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. […]

रांची: रूक्का डैम के पास बिजली कड़कने से 11 हजार केवीए का बिजली तार शुक्रवार की सुबह टूट गया. इससे रूक्का डैम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जलापूर्ति पंप स्टेशन और बूटी जलागार की बिजली छह घंटे तक बाधित रही.

बिजली के बाधित रहने की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. बिजली के कड़कने से इंश्यूलेटर और 100 मीटर तक का बिजली का तार टूट गया. बाद में पेयजल और स्वच्छता विभाग के यांत्रिक अंचल की ओर से तार बदला गया. शाम 4.30 बजे रूक्का डैम के फिल्टरेशन प्लांट की बिजली बहाल की गयी. बूटी जलागार में दोपहर 12.10 मिनट से शाम 5.25 तक बिजली बाधित रही.

बूटी जलागार में शाम 5.30 बजे बहाल की गयी. बिजली के नहीं रहने से रूक्का डैम से बूटी जलागार को नियमित जलापूर्ति नहीं की जा सकी. पानी की पंपिंग नहीं होने से हिंदपीढ़ी, ओसीसी कंपाउंड, रातू रोड के सभी इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रही.

आज भी अनियमित जलापूर्ति
बूटी जलागार से शनिवार को कई मुहल्लों में अनियमित जलापूर्ति की जायेगी. बूटी जलागार से शहर के 25 वार्डो में जलापूर्ति की जाती है. प्रति दिन जलागार से 28 से 30 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें