भाजपा ग्रामीण के प्रभारियों का मनोनयन
पिस्कानगड़ी. भाजपा रांची जिला ग्रामीण के सदस्यों की बैठक शनिवार को होटल स्वर्णरेखा में हुई. इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दमखम से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित करने के लिए […]
पिस्कानगड़ी. भाजपा रांची जिला ग्रामीण के सदस्यों की बैठक शनिवार को होटल स्वर्णरेखा में हुई. इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दमखम से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित करने के लिए प्रभारी मनोनीत किये गये. मांडर में 26 अक्तूबर को बैठक होगी, जिसके लिए विंध्याचल महतो प्रभारी बनाये गये. इसी तरह हटिया विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जैलेंद्र कुमार होंगे. कांके विधानसभा क्षेत्र अजय तिवारी, खिजरी विधानसभा क्षेत्र जगन्नाथ भगत, सिल्ली विधानसभा क्षेत्र राजन साहू और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए गोलकदास अधिकारी व गोपाल चौधरी प्रभारी बनाये गये. बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने की. मौके पर शशिभूषण, विंध्याचल, रामकुमार, कुलदीप, सुषमा, रामकुमार, आरती, परमेश्वर, यमुना, चूड़ामणि, रामबालक, दुखहरण, सतीश,जवाहर, चौधरी महतो, राजेश्वर, भरत, बासुदेव, राकेश, हेमंत, गिरधारी, अभिषेक, रामानंद, संतोष, बलराम, बिनोद, प्रमोद सहित अन्य मौजूद थे. संचालन अजय तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन राजन साहू ने किया.