मॉर्निंग वॉक के साथ भजनों का आनंद लिया
तसवीर सिटी लाइफ मे हैरांची : कला संस्कृति विभाग द्वारा मोरहाबादी मैदान मे सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें काफी संख्या में मॉर्निंग वॉकरों ने भजन का आनंद लिया. कलाकार राजेश कुमार शाह ने कई भजन प्रस्तुत किये. उन्होंने ‘एक सधे सब साधे…..’, ‘जरा धीरे गाड़ी हाको, दुनिया वाल रख ले अपने नाम रे….. […]
तसवीर सिटी लाइफ मे हैरांची : कला संस्कृति विभाग द्वारा मोरहाबादी मैदान मे सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें काफी संख्या में मॉर्निंग वॉकरों ने भजन का आनंद लिया. कलाकार राजेश कुमार शाह ने कई भजन प्रस्तुत किये. उन्होंने ‘एक सधे सब साधे…..’, ‘जरा धीरे गाड़ी हाको, दुनिया वाल रख ले अपने नाम रे….. भजन पेश किया. इसके अलावा उन्होंने कबीर दास के दोहे भी गाये. मौके पर डॉ कमल बोस समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मृणालिनी अखौरी ने की.