खो-खो में डीएवी हेहल विजेता
फोटो : ट्रैक पर है रांची : डीएवी नीरजा सहाय में आयोजित दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में डीएवी हेहल ने डीएवी नीरजा सहाय को हराया. छात्र वर्ग में डीएवी हेहल ने डीएवी एनआइटी जमशेदपुर को हराया. बालिका वर्ग में व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए बेस्ट रनर का […]
फोटो : ट्रैक पर है रांची : डीएवी नीरजा सहाय में आयोजित दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में डीएवी हेहल ने डीएवी नीरजा सहाय को हराया. छात्र वर्ग में डीएवी हेहल ने डीएवी एनआइटी जमशेदपुर को हराया. बालिका वर्ग में व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए बेस्ट रनर का पुरस्कार नीरजा सहाय की कविता कुमारी को दिया गया. बेस्ट चेजर के लिए हेहल की छात्रा किरण उरांव को पुरस्कृत किया गया. समापन के मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम के कोच डभ्के सिंह, संज मंडल तथा एम कमला, मुख्य निर्णायक अजय झा उपस्थित थे. प्राचार्या एस सैनी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डीएवी रांची जोन के निदेशक टीपी पति भी उपस्थित थे.