निधन पर शोक जताया (तसवीर के साथ आवश्यक)
रांची. कशिश डेवलपर्स एवं कशिश न्यूज के प्रमुख सुनील चौधरी के पिता पं वीरभद्र चौधरी (85 वर्ष) का निधन रांची में 16 अक्तूबर को हो गया. वे सरल, शांत, सामाजिक एवं धार्मिक विचार के व्यक्ति थे. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेहरा (दरभंगा) में किया गया. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सुशील चौधरी ने दी. श्राद्घकर्म […]
रांची. कशिश डेवलपर्स एवं कशिश न्यूज के प्रमुख सुनील चौधरी के पिता पं वीरभद्र चौधरी (85 वर्ष) का निधन रांची में 16 अक्तूबर को हो गया. वे सरल, शांत, सामाजिक एवं धार्मिक विचार के व्यक्ति थे. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेहरा (दरभंगा) में किया गया. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सुशील चौधरी ने दी. श्राद्घकर्म 26-27 अक्तूबर को पैतृक गांव नेहरा में ही होगा. उनकी मृत्यु पर झारखंड मैथिली मंच एवं मचान ने शोक संतप्त परिवार के प्रति दु:ख प्रकट किया है.