छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश
महुआडांड़. महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने शनिवार को राप्रावि चापीपाठ का निरीक्षण किया. नामांकित 27 में से मात्र 11 छात्रों की उपस्थिति देख शिक्षक फिलमोन एक्का को छात्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद श्री महथा ने कहा कि बीइइओ की लापरवाही के कारण एमडीएम की राशि की 11 माह से […]
महुआडांड़. महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने शनिवार को राप्रावि चापीपाठ का निरीक्षण किया. नामांकित 27 में से मात्र 11 छात्रों की उपस्थिति देख शिक्षक फिलमोन एक्का को छात्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद श्री महथा ने कहा कि बीइइओ की लापरवाही के कारण एमडीएम की राशि की 11 माह से निकासी नहीं हो पायी है. जिस कारण कई विद्यालयों में एमडीएम बंद पाया गया. वहीं कई विद्यालयों में शिक्षक किसी तरह मैनेज कर एमडीएम चला रहे हैं.