सिंचाई नाली निर्माण का शिलान्यास
गारू. प्रखंड अंतर्गत सुरकुमी गांव में क्षेत्रीय विधायक हरिकृष्ण सिंह ने विधायक निधि से बननेवाली सिंचाई नाली निर्माण का शिलान्यास किया. पांच लाख 20 हजार सात सौ की लागत से महादेव डूबाबांध से छलका तक नाली की निर्माण किया जाना है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामलाल प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बंधन सिंह, संतोष बैठा, करीमन […]
गारू. प्रखंड अंतर्गत सुरकुमी गांव में क्षेत्रीय विधायक हरिकृष्ण सिंह ने विधायक निधि से बननेवाली सिंचाई नाली निर्माण का शिलान्यास किया. पांच लाख 20 हजार सात सौ की लागत से महादेव डूबाबांध से छलका तक नाली की निर्माण किया जाना है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामलाल प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बंधन सिंह, संतोष बैठा, करीमन सिंह, पतवा सिंह, दुधेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, विधायक श्री सिंह कारवाई गांव के मृतक भिखारी सिंह के परिजनों से मिले व सांत्वना दी. ढाइ हजार रुपये दिये.