क्रूसवीर बच्चे जलते दीपक की तरह : सिस्टर ग्रेस

फोटो सुनीलरांची प्रोविंस के 11 स्कूलों की 500 छात्राएं हैं शामिलसंवाददाता, रांची उर्सुलाइन रांची प्रोविंस की दो दिवसीय क्रूस वीर रैली शनिवार को उर्सुलाइन कांवेंट में शुरू हुई. इसमें उर्सुलाइन रांची, डोड़मा, मारंगहादा, खूंटी, फुदी, हेसाग, लोहरदगा, सुंडिल, खलारी, चक्रधरपुर व मुरी की लगभग पांच सौ क्रूसवीर बालिकाएं शामिल हैं. उदघाटन के मौके पर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

फोटो सुनीलरांची प्रोविंस के 11 स्कूलों की 500 छात्राएं हैं शामिलसंवाददाता, रांची उर्सुलाइन रांची प्रोविंस की दो दिवसीय क्रूस वीर रैली शनिवार को उर्सुलाइन कांवेंट में शुरू हुई. इसमें उर्सुलाइन रांची, डोड़मा, मारंगहादा, खूंटी, फुदी, हेसाग, लोहरदगा, सुंडिल, खलारी, चक्रधरपुर व मुरी की लगभग पांच सौ क्रूसवीर बालिकाएं शामिल हैं. उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर (डॉ) मेरी ग्रेस ने कहा कि छोटे क्रूसवीर बच्चे जलते दीपक की तरह हैं, जो दूसरों को आलोकित करता है. यह ज्योति उन्हें ख्रीस्त से मिलती है. ईश्वर का निवास सिर्फ धार्मिक स्थलों में नहीं है, हममें भी है, इसलिए अपने शरीर, हृदय व मस्तिष्क को पवित्र रखें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘स्वच्छ भारत’ का आह्नान किया है. यदि हम सवा सौ करोड़ देशवासी स्वच्छता का संकल्प ले लेंगे, तो कोई भी इसे बाधित नहीं कर सकता. विशिष्ट अतिथि, सिस्टर क्रिस्टीन ने कहा कि स्नान संस्कार पानेवाला हर व्यक्ति प्रभु की ज्योति है. क्रूसवीर से जुड़ने का अर्थ स्वयं को पवित्र बनाना, दूसरों की मदद करना और ईश्वर के शब्दों को उच्चारित करना है. उदघाटन सत्र के बाद धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता व बाइबिल पर आधारित झांकी प्रतियोगिता हुई. इस मौके पर सिस्टर पुष्पा, सिस्टर माइकल, सिस्टर बसंती, सिस्टर अगाथा, एलिजाबेथ कंडुलना, मटिल्डा बखला, मजेला कुजूर व अन्य उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version