पूरी के शंकराचार्य भुवनेश्वर रवाना

हरमू में शंका समाधान कार्यक्रम का आयोजनरांची. पुरी के शंकराचार्य पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज शनिवार को हरमू में आयोजित शंका व समाधान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भुवनेश्वर के लिए तपस्विनी एक्सप्रेस से रवाना हो गये. काफी संख्या में भक्तों ने उन्हें विदाई दी. इससे पूर्व हरमू में आयोजित कार्यक्रम में डॉ एचपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

हरमू में शंका समाधान कार्यक्रम का आयोजनरांची. पुरी के शंकराचार्य पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज शनिवार को हरमू में आयोजित शंका व समाधान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भुवनेश्वर के लिए तपस्विनी एक्सप्रेस से रवाना हो गये. काफी संख्या में भक्तों ने उन्हें विदाई दी. इससे पूर्व हरमू में आयोजित कार्यक्रम में डॉ एचपी नारायण ने उनसे वनवासी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति में सुधार से संबंधित प्रश्न पूछा. इस पर स्वामी जी ने कहा कि कर्मठता से काम कीजिए. खराब आदतें छोड़ें. पढ़ाई के महत्व को जानें. आलस्य का त्याग करंे. परिस्थितियों के अनुकूल काम करें. उन्होंने उदाहरण देकर भी समझाया और कहा कि मशीनों पर अत्यधिक निर्भरता नहीं होनी चाहिए. कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाय. हाइब्रिड बीजों से दूर रहें. कार्यक्रम में उपेंद्र पाठक तीर्थ यात्रा लाभ और मानस पूजा से संबंधित प्रश्न किया. रेवती रमण कंठ, विश्वंभर ठाकुर सहित अन्य ने भी प्रश्न पूछे जिनका स्वामी जी ने अनुकूल जवाब दिया. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सचिव जयंत कुमार झा, बलराम राय, गंगा नाथ झा सहित अन्य का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version