वीएलसीसी ने ग्राहकों को किया सम्मानित

फोटो हैरांची : क्लब रोड स्थित वीएलसीसी की पहली वर्षगांठ मनायी गयी. झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज से समय में लोग स्लिमिंग व ब्यूटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसके लिए वीएलसीसी के ऐसे संस्थान रीता धवन को श्रेष्ठ ग्राहक का खिताब मिला. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

फोटो हैरांची : क्लब रोड स्थित वीएलसीसी की पहली वर्षगांठ मनायी गयी. झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज से समय में लोग स्लिमिंग व ब्यूटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसके लिए वीएलसीसी के ऐसे संस्थान रीता धवन को श्रेष्ठ ग्राहक का खिताब मिला. इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव लोगों से बांटे. उनके अलावा मीता वालिया, सुचेंद्रा सिन्हा, श्वेता झा को भी सम्मानित किया गया. वीएलसीसी के निदेशक आलोक गेरा ने बताया कि संस्थान ने विशेष स्थान बना लिया है. कंपनी लोगों को ब्यूटी और स्लिमिंग सर्विस दी जा रही है. शाखा में आनेवाले लोगों का मुफ्त बीपी, सुगर, बीएमआइ की जांच की जायेगी. वीएलसीसी ने एक साल में 3000 से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक बनाये हैं. शाखा में फिजियोथेरेपिस्ट, गाइनाक्लोजी, डाइबिटिज व स्कीन स्पेशलिस्ट भी रहेंगे. श्री गेरा ने कहा कि आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारी दिनचर्या के कारण कई रोग होते जा रहे हैं. वीएलसीसी लोगों की इसी प्रकार की समस्या के समाधान में सक्षम है. मोटापा धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है, वीएलसीसी में मोटापे के लिए कई बेहतरीन उपाय हैं. कार्यक्रम में साईं ग्रुप के महानिदेशक किशोर गेड़ा, वीएलसीसी शिक्षण संस्थान के निदेशक पियुष गेड़ा, अखिल भारतीय रांची महिला उत्थान परिषद की अध्यक्ष शिप्रा सहाय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version