सड़क मरम्मत के लिए झाविमो का धरना
रांची. सामलौंग बेल बगान रोड की मरम्मत के लिए झाविमो कार्यकर्ताओं ने लोवाडीह चौक पर धरना प्रदर्शन किया. झाविमो के रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में अजय कच्छप, बंधना उरांव, प्रकाश लकड़ा, जीवेश सिंह सोलंकी, राजन नायक, मुन्ना बड़ाइक, महावीर नायक, विनोद कुमार, रवि, विनोद बड़ाइक, पूनम देवी प्रधान, […]
रांची. सामलौंग बेल बगान रोड की मरम्मत के लिए झाविमो कार्यकर्ताओं ने लोवाडीह चौक पर धरना प्रदर्शन किया. झाविमो के रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में अजय कच्छप, बंधना उरांव, प्रकाश लकड़ा, जीवेश सिंह सोलंकी, राजन नायक, मुन्ना बड़ाइक, महावीर नायक, विनोद कुमार, रवि, विनोद बड़ाइक, पूनम देवी प्रधान, ज्योति प्रकाश वर्मा, जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश, देवंती देवी, कनिल जुलियस हेंब्रम, सुशीला समेत अन्य लोग शामिल हुए.