एनएच 33 पथ पर लगता है बाजार, सड़क जाम
18हैज5में- सड़क पर बाजार लगाये जाने से हमेशा लगा रहता है जाम.इचाक. रांची-पटना मार्ग के इचाक मोड़ पर सड़क पर बाजार लगने से आवागमन में परेशानी होती है. सड़क के दोनों किनारे सब्जी मंडी व झुग्गी-झोपड़ी लगा कर खुदरा विक्रेता सामान की बिक्री करते हैं. जिस कारण सड़क पर ही लोग खड़े होकर सामान की […]
18हैज5में- सड़क पर बाजार लगाये जाने से हमेशा लगा रहता है जाम.इचाक. रांची-पटना मार्ग के इचाक मोड़ पर सड़क पर बाजार लगने से आवागमन में परेशानी होती है. सड़क के दोनों किनारे सब्जी मंडी व झुग्गी-झोपड़ी लगा कर खुदरा विक्रेता सामान की बिक्री करते हैं. जिस कारण सड़क पर ही लोग खड़े होकर सामान की खरीदारी करते हैं. दो दिन लगता है बाजार : सप्ताह में बुधवार व रविवार को बाजार लगता है. यह लगभग 25 गांव के लोगों का मुख्य बाजार है. बाजार के दिन काफी भीड़ हो जाती है. इसी पथ से बिहार जानेवाली बसें, लोकल यात्री वाहन, क्रशर मंडी से निकलने वाले ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों को भी गुजरना पड़ता है. जाम में फंसने की वजह से यात्रियों को घंटों इचाक मोड़ पर खड़ा रहना पड़ता है. स्थानीय कमेटी भी गंभीर नहीं : दुर्गा नगर इचाक मोड़ में समिति बनी हुई है. समिति के पदाधिकारी बाजार को सड़क से हटा कर दूसरी जगह लगाने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर नहीं हैं. जिस कारण आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.