ओके…..जात की नहीं, राजनीति विकास हो : कमलेश

फोटो:-18हुसपीएच03:-ग्रामीणों से बात करते पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंहहुसैनाबाद(पलामू). पूर्व मंत्री कमलेष कुमार सिंह ने शनिवार को हुसैनाबाद के दंगवार, मोहमदाबाद व कायस्थ मुहल्ला का भ्रमण किया. उन्होंने दंगवार में जनसंपर्क के दौरान कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दंगवार में विकास के अनेक कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

फोटो:-18हुसपीएच03:-ग्रामीणों से बात करते पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंहहुसैनाबाद(पलामू). पूर्व मंत्री कमलेष कुमार सिंह ने शनिवार को हुसैनाबाद के दंगवार, मोहमदाबाद व कायस्थ मुहल्ला का भ्रमण किया. उन्होंने दंगवार में जनसंपर्क के दौरान कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दंगवार में विकास के अनेक कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो दंगवार को प्रखंड व जपला को जिला बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की. हमेशा विकास की राजनीति के पक्षधर रहे हैं. आज हुसैनाबाद विस क्षेत्र की जो स्थिति है, वह किसी से छुपा नहीं है. मोहमदाबाद हो या दंगवार सभी जगह विकास के कार्य ठप हैं. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद का आइटीआइ भी स्थानीय जनप्रतिनिधि चालू नहीं करवा सके. दौरे में उनके साथ श्यामबिहारी मेहता, हसन खलीफा, संजय चौधरी, रामचंद्र चौधरी, श्रवण सिंह, जयप्रकाश सिंह, बुधन राम, मंदीप राम, सैयद वसीम अहमद, जफर इमाम के अलावा कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version