सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
रेहला (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी शशिकांत ओझा(40) की मौत सड़क हादसे में बीती रात लातेहार में हो गयी. उसका शव शनिवार को सेमरी पहुंचा, शव पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मृत युवक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुश कुमार ओझा का भतीजा था़ उसकी मौत पर कई लोगों ने […]
रेहला (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी शशिकांत ओझा(40) की मौत सड़क हादसे में बीती रात लातेहार में हो गयी. उसका शव शनिवार को सेमरी पहुंचा, शव पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मृत युवक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुश कुमार ओझा का भतीजा था़ उसकी मौत पर कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की़. कई भाजपा नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए़ अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव, जिला महासचिव विजय ओझा, सतीश्वर प्रसाद सिंह, विजय पांडेय, रामचंद्र यादव, इद्रिश हवारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुज पांडेय, नवीन पांडेय, अवनीश चौबे, झाविमो जिला सह संयोजक संजय सिंह प्रमुख है.