सब्जी मार्केट स्थानांतरित करने के लिए स्थल चयन …ओके

तस्वीर-01 बाजार के लिए जगह देखते महाप्रबंधक चरण सिंहपिपरवार. बचरा चार नंबर चौक से डेली सब्जी मार्केट को स्थानांतरित करने को लेकर पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने एसीसी (क्षेत्रीय सलाहकार समिति) के सदस्यों के साथ स्थल निरीक्षण किया. एसीसी सदस्यों द्वारा सुझाये गये स्थानों को देखने के बाद महाप्रबंधक ने चार नंबर स्थित बूस्टर पंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

तस्वीर-01 बाजार के लिए जगह देखते महाप्रबंधक चरण सिंहपिपरवार. बचरा चार नंबर चौक से डेली सब्जी मार्केट को स्थानांतरित करने को लेकर पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने एसीसी (क्षेत्रीय सलाहकार समिति) के सदस्यों के साथ स्थल निरीक्षण किया. एसीसी सदस्यों द्वारा सुझाये गये स्थानों को देखने के बाद महाप्रबंधक ने चार नंबर स्थित बूस्टर पंप के समीप सब्जी मार्केट लगाने पर सहमति जतायी. महाप्रबंधक ने बताया कि सब्जी व्यवसायियों के यहां शिफ्ट होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से बाजार का सुंदरीकरण किया जायेगा. इस अवसर पर एमएम डोंगरे, मुंद्रिका प्रसाद, एसके चौधरी, भीम सिंह यादव, रवींद्र नाथ सिंह, एसडी सिंह, सतीश पांडेय, संजीत सिंह, ललन सिंह, कैप्टन एमके सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version