मिट्टी के दीपक पर भारी पड़ रही है चाइनिज लाइट….ओके

फोटो :-खलारी. दीपावली में मिट्टी के दीपक व मोमबत्ती पर चाइनिज लडि़यां भारी पड़ने लगी है. खलारी बाजारटांड़ स्थित प्रजापति नगर के कुम्हारों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से मिट्टी के दीपक व खिलौनों की मांग घटती जा रही है. प्रजापति नगर में एक दर्जन परिवार मिट्टी का दीया बनाने के कारोबार से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

फोटो :-खलारी. दीपावली में मिट्टी के दीपक व मोमबत्ती पर चाइनिज लडि़यां भारी पड़ने लगी है. खलारी बाजारटांड़ स्थित प्रजापति नगर के कुम्हारों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से मिट्टी के दीपक व खिलौनों की मांग घटती जा रही है. प्रजापति नगर में एक दर्जन परिवार मिट्टी का दीया बनाने के कारोबार से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब पहले जैसी मांग नहीं रह गयी. अशोक प्रजापति, हरि प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, दिनेश प्रजापति व इंद्रदेव प्रजापति ने बताया कि दीपावली में लोग पारंपरिक दीया की जगह चाइनिज लाइट से घरों को सजाना पसंद करते हैं. अब मशीनों की मदद से मिट्टी का दीया, बरतन व खिलौना बनने लगा है. ऐसे में नयी पीढ़ी अब पारंपरिक तरीके से दीया बनाना नहीं चाहती. पारंपरिक तरीके से दीया बनाने में काफी मेहनत लगती है. बाजार में मांग घट जाने के कारण अब इसमें मुनाफा नहीं रह गया है.

Next Article

Exit mobile version