इस्पात सचिव ने किया भिलाइ में सिंटर प्लांट का उदघाटन

फोटो : ट्रैक पर हैदो हजार करोड़ की लागत से हुआ है निर्माणरांची. इस्पात सचिव राकेश सिंह ने शनिवार को सेल के भिलाइ इस्पात संयंत्र में नयी सिंटर मशीन और कोक ओवन बैटरी का उदघाटन किया. इस 17,265 करोड़ रुपये के निवेश से संयंत्र की तप्त धातु उत्पादन क्षमता मौजूदा 50 लाख टन प्रतिवर्ष से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:01 PM

फोटो : ट्रैक पर हैदो हजार करोड़ की लागत से हुआ है निर्माणरांची. इस्पात सचिव राकेश सिंह ने शनिवार को सेल के भिलाइ इस्पात संयंत्र में नयी सिंटर मशीन और कोक ओवन बैटरी का उदघाटन किया. इस 17,265 करोड़ रुपये के निवेश से संयंत्र की तप्त धातु उत्पादन क्षमता मौजूदा 50 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़ कर 75 लाख प्रति वर्ष टन हो जायेगी. इस्पात सचिव ने इकाइयों के प्रचालन के लिए किये गये सामूहिक प्रयास के लिए कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा इससे पर्यावरण अनुकूलता और ऊर्जा दक्षता में बढ़ोतरी होगी. सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा ने कहा कि भिलाइ का निष्पादन अनूठी कार्य संस्कृति और उत्कृष्टता की भावना दर्शाता है. नयी सुविधा चालू होने से इस्पात उद्योग में स्थिति और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि नयी सात मीटर लंबी कोक ओवन बैटरी कोक बनाने की क्षमता को 8.8 लाख टन प्रतिवर्ष बढ़ायेगी. पर्यावरण अनुकूल कोक ड्राई कूलिंग संयंत्र की सुविधा से युक्त है. इससे कोक गुणवत्ता बेहतर होगा. कोक ओवन बैटरी, कोक ड्राई कूलिंग प्लांट और बाई प्रोडक्ट प्लांट से युक्त कोक ओवन बैटरी 11 कॉम्प्लेक्स 1,213.11 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गयी है. सिंटर प्लांट से प्रतिवर्ष 37.08 लाख टन सिंटर का उत्पादन होगा.

Next Article

Exit mobile version