बरेजा हैंडलूम के कर्मी से हथियार के बल पर 1.50 लाख की लूट
फोटो सुनील गुप्ता रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के समीप शनिवार की रात 8.30 बजे अपराधियों ने हथियार के बल बरेजा हैंडलूम के दो कर्मचारियों से 1.50 लाख रुपये लूट लिया. घटना का अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. बरेज हैंडलूम के संचालक राकेश बरेज ने बताया कि उनके दो […]
फोटो सुनील गुप्ता रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के समीप शनिवार की रात 8.30 बजे अपराधियों ने हथियार के बल बरेजा हैंडलूम के दो कर्मचारियों से 1.50 लाख रुपये लूट लिया. घटना का अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. बरेज हैंडलूम के संचालक राकेश बरेज ने बताया कि उनके दो कर्मचारी संतोष और ललित बाइक लेकर रुपये राजधानी के विभिन्न दुकानों से कलेक्शन के लिए निकले हुए थे. दोनों एक बैग कांके रोड की ओर से कलेक्शन के रुपये लेकर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों कर्मी जज कॉलोनी के समीप समीप पहुंचे. एक बाइक पर सवार दो लोगों ने बाइक सवार कर्मियों के बाइक पर पीछे से धक्का मार दिया. जिसके कारण दोनों कर्मी गिर पड़े. इसके बाद बाइक सवार एक युवक कमर से पिस्टल निकला कर्मियों से रुपये से भरा बैग लूट लिया. बाद में जान मारने की धमकी देते हुए अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की तत्काल जानकारी दोनों कर्मियों ने अपने मालिक राकेश बरेजा को दी. जानकारी मिलते ही राकेश बरेज कर्मचारियों को साथ लेकर गोंदा थाना पहुंचे. राकेश बरेजा ने बताया कि वह घटना की शिकायत लेकर सबसे पहले गोंदा थाना पहुंचे. लेकिन गोंदा थाना की पुलिस ने बताया कि घटना स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ता है. जिसके बाद राकेश बरेजा कोतवाली थाना पहुंचे. खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.