भयभीत सुपरवाइजर ने कहा कि मामले को यहीं खत्म करें
रांची. वार्ड 39 के सुपरवाइजर की बरखास्तगी मामले को लेकर शनिवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों के सुपरवाइजर बकरी बाजार में इकट्ठा हुए. यहां मेयर की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने की रणनीति बनी. परंतु इस आंदोलन का नेतृत्व करने को कोई भी सुपरवाइजर तैयार नहीं हुआ. सभी सुपरवाइजरों ने एक दूसरे […]
रांची. वार्ड 39 के सुपरवाइजर की बरखास्तगी मामले को लेकर शनिवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों के सुपरवाइजर बकरी बाजार में इकट्ठा हुए. यहां मेयर की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने की रणनीति बनी. परंतु इस आंदोलन का नेतृत्व करने को कोई भी सुपरवाइजर तैयार नहीं हुआ. सभी सुपरवाइजरों ने एक दूसरे से कहा कि वे इस मामले को लीड करें. अंत में सभी सुपरवाइजरों ने कहा कि वार्ड 39 के सुपरवाइजर जयशंकर सिंह ही निर्णय करें कि उनको क्या करना है. इस पर बरखास्त सुपरवाइजर ने कहा कि उसे अब इस मामले में कुछ नहीं करना है. जो होना था वह हो चुका है. इसलिए इस मामले को यहीं पर खत्म करें.