जल समस्या को करूंगी दूर: मेयर
रांची. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को हुंडरू गांव का दौरा कर गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने मेयर को बताया कि मोहल्ले में पेयजल की गंभीर किल्लत है. गरमी में चापाकल सूख जाते हैं. मोहल्ले में नगर निगम द्वारा पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. ग्रामीणों ने तालाब […]
रांची. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को हुंडरू गांव का दौरा कर गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने मेयर को बताया कि मोहल्ले में पेयजल की गंभीर किल्लत है. गरमी में चापाकल सूख जाते हैं. मोहल्ले में नगर निगम द्वारा पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. ग्रामीणों ने तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग भी की. मेयर ने कहा कि वह ग्रामीणों की सारी समस्याओं को दूर करेंगी. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद पुष्पा तिर्की, काजल प्रधान, अंचल तिवारी, राजेश गोप, सीता राम साहु, करुण गोप, कृष्णा गोप, रंजीत गोप, मुकेश प्रसाद, बजरंग साहु व अन्य उपस्थित थे.