सर्जन जनरल के पद पर डॉ मूर्ति के नामांकन को मिले मंजूरी

वाशिंगटन. अमेरिका के एक शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद ने सीनेट से देश के सर्जन जनरल के पद पर डॉक्टर विवेक मूर्ति के नामांकन को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया है. अमेरिका में सर्जन जनरल जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार का शीर्ष अधिकारी और प्रमुख प्रवक्ता होता है. ‘कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडियन एंड इंडियन-अमेरिकन्स’ के सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

वाशिंगटन. अमेरिका के एक शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद ने सीनेट से देश के सर्जन जनरल के पद पर डॉक्टर विवेक मूर्ति के नामांकन को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया है. अमेरिका में सर्जन जनरल जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार का शीर्ष अधिकारी और प्रमुख प्रवक्ता होता है. ‘कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडियन एंड इंडियन-अमेरिकन्स’ के सह अध्यक्ष जोए क्राउली ने कहा, ‘पिछले 200 सालों से सर्जन जनरल के पद का मतलब देश के सबसे अच्छे, दक्ष चिकित्सकीय पेशेवर का पद होता है, जिसके लिए अमेरिकी नागरिकों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता होता है, जो स्वास्थ्य संबंधी जटिल मुद्दों को सुलझा सके और जो संकट के समय सरकार की प्रतिक्रिया व्यक्त कर सके.’ राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मूर्ति को नवंबर 2013 में इस पद के लिए नामित किया था. उनके नामांकन को अभी सीनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है. मूर्ति (37) का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और उन्होंने हार्वर्ड और येल से अपनी पढ़ाई की.

Next Article

Exit mobile version