मतगणना आज, नहीं खुले पत्ते

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और प्रमुख पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि ज्यादातर एक्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की बात कर रहे हैं. जहां भगवा सहयोगी-भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ आने की संभावनाओं को खारिज कर रही हैं और अकेले दम पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और प्रमुख पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि ज्यादातर एक्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की बात कर रहे हैं. जहां भगवा सहयोगी-भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ आने की संभावनाओं को खारिज कर रही हैं और अकेले दम पूर्ण बहुमत पाने का दावा कर रही हैं, वहीं राकांपा ने विश्वास जताया है कि वह सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभायेगी. कांग्रेस के बारे में एक्जिट पोल का पूर्वानुमान है कि उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उसके वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर उनकी इस टिप्पणी को ले कर हमला कर रहे हैं कि उनसे तीन पूर्वाधिकारी आदर्श घोटाले में जांच के दायरे में थे और उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पार्टी ‘ध्वस्त’ हो जाती. उधर, भाजपा के प्रति नरम रुख अपनाने के बाद शिवसेना ने दावा किया कि पार्टी को ‘पूर्ण बहुमत’ मिल जायेगी और उसे भाजपा के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी. शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक एक दलीय सरकार, एक स्थिर सरकार मिलेगी. इस चुनाव में हमारा संघर्ष भाजपा के खिलाफ था, क्योंकि कांग्रेस और राकांपा मरे सांपों की तरह हैं.’ चुनावी नतीजों का सम्मान करेगी कांग्रेसजम्मू. कांग्रेस ने कहा कि वह महाराष्ट्र और हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की ओर से दिये गये जनादेश का सम्मान करेगी. कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के फैसले के साथ रहेगी, जो निर्धारित समय पर ही विधानसभा चुनाव चाहते हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने यहां कहा, ‘हम लोकतंत्र में भरोसा करते हैं और हम दोनों राज्यों के मतदाताओं द्वारा दिये जाने वाले जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. जनादेश चाहे जो भी हो, हम नतीजे आने के बाद आत्म-मंथन करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version