कोलकाता एयरपोर्ट के रडार में गड़बड़ी

वाराणसी, गुवाहाटी, कटिहार और किशनगंज से बीएसएनएल लिंक ठपविमानों का परिचालन प्रभावितकोलकाता. विभिन्न जगहों से बीएसएनएल लिंक ठप होने से स्वचालित रडार सिस्टम में आयी गड़बड़ी के कारण यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को विमान परिचालन प्रभावित हुआ. लिंक नाकाम होने की वजह से वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) में समस्या आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

वाराणसी, गुवाहाटी, कटिहार और किशनगंज से बीएसएनएल लिंक ठपविमानों का परिचालन प्रभावितकोलकाता. विभिन्न जगहों से बीएसएनएल लिंक ठप होने से स्वचालित रडार सिस्टम में आयी गड़बड़ी के कारण यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को विमान परिचालन प्रभावित हुआ. लिंक नाकाम होने की वजह से वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) में समस्या आ गयी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस भादुड़ी ने बताया कि मामले को तुरंत ही बीएसएनएल प्राधिकार के पास रखा गया, जिसने विमान परिचालन का वैकल्पिक इंतजाम किया. उन्होंने बताया कि वाराणसी, गुवाहाटी, कटिहार और किशनगंज से बीएसएनएल लिंक ठप होने की खबर है, जहां से विभिन्न डेटा संबंधी जानकारी यहां स्क्रीन पर नहीं आ रही.

Next Article

Exit mobile version