19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस से पहले सोना की चमक फीकी

सर्राफा. सुस्त मांग और वैश्विक संकेतों से बाजार में छायी सुस्तीइंट्रो::::सितंबर के आखिरी हफ्ते से ही सर्राफा बाजार में चालू हुए गिरावट का दौर तीन दिन की उछाल के बाद फिर शुरू हो गया है. त्योहारों और शादी-ब्याह के मौसम में हालांकि जौहरियों की मांग और बिकवाली बढ़ने से बीते हफ्ते तीन दिन की तेजी […]

सर्राफा. सुस्त मांग और वैश्विक संकेतों से बाजार में छायी सुस्तीइंट्रो::::सितंबर के आखिरी हफ्ते से ही सर्राफा बाजार में चालू हुए गिरावट का दौर तीन दिन की उछाल के बाद फिर शुरू हो गया है. त्योहारों और शादी-ब्याह के मौसम में हालांकि जौहरियों की मांग और बिकवाली बढ़ने से बीते हफ्ते तीन दिन की तेजी देखी गयी, लेकिन ग्लोबल लेबल पर मिल रहे संकेतों और घरेलू बाजारों में मांग में आयी कमी के कारण एक बार फिर सर्राफा बाजार कमजोर हुआ है. इस बीच उन लोगों के लिए खुशखबरी भी है, जो सोना-चांदी की खरीद करना चाहते हैं. अभी बाजार की चाल उनकी सोच के अनुकूल है. जल्दी करें, तो फायदे में रहेंगे, अन्यथा तेजडि़ये बाजार पर फिर हावी हो सकते हैं.एजेंसियां, नयी दिल्लीकमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्च स्तर पर मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सोने में तीन दिनों से जारी तेजी समाप्त हो गयी. सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 475 रुपये की गिरावट के साथ 38,625 रुपये प्रति किग्रा पर रह गयी.विदेशों में भी भाव में गिरावट दर्जबाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर मांग में गिरावट के अलावा शेयरों में तेजी के कारण बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर होने और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आयी. घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रुख निर्धारित करनेवाले बाजार न्यू यॉर्क में सोना शुक्रवार के कारोबार में 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,239 डॉलर प्रति औंस रह गयी. वहीं, चांदी की कीमत 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.33 डॉलर प्रति औंस रही.घरेलू बाजार में भी दिखी कमजोरीदिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 160-160 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,700 रुपये और 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. विगत तीन सत्रों में इसमें 280 रुपये की तेजी आयी थी. गिन्नी की कीमत 24,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे. इसी प्रकार चांदी तैयार की कीमत 475 रुपये की गिरावट के साथ 38,625 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 440 रुपये की गिरावट के साथ 38,400 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रपये की गिरावट के साथ लिवाल 68,000 रुपये और बिकवाल 69,000 रुपये प्रति सैकडा रह गये.बॉक्स आइटमसोने में कब कितनी गिरावटतिथिकीमत में गिरावट(ङ्म/10ग्राम)30 अक्तूबर, 2013220 02 दिसंबर, 201310428 मई, 201410429, मई, 201420001 जून,, 201460028 जून, 2014120 21 सितंबर, 201440

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें