मोटापे से दूरी के लिए सुबह का नाश्ता जरूरी
एजेंसियां, न्यूयॉर्कअब हर कोई जान चुका है कि मोटापा अपने आप में ही कई बीमारियों की जड़ है. मोटापे से बचने के लिए हम क्या-क्या प्रयास नहीं करते! कोई डाइटिंग का सहारा लेता है तो कोई एक्सरसाइज का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोटापे से सुबह के नाश्ते का गहरा रिश्ता है? आइए जानें […]
एजेंसियां, न्यूयॉर्कअब हर कोई जान चुका है कि मोटापा अपने आप में ही कई बीमारियों की जड़ है. मोटापे से बचने के लिए हम क्या-क्या प्रयास नहीं करते! कोई डाइटिंग का सहारा लेता है तो कोई एक्सरसाइज का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोटापे से सुबह के नाश्ते का गहरा रिश्ता है? आइए जानें – नाश्ता छोड़ेंगे तो लगेगी ज्यादा भूखअगर आप मोटापे से बचना चाहते हैं, तो हर रोज सुबह का नाश्ता जरूर करें. एक अध्ययन में यह पता चला है कि सुबह का नाश्ता छोड़ने से दिन में भूख ज्यादा लगती है और यह वजन बढ़ने एक महत्वपूर्ण कारण बन सकता है.यह कहता है अध्ययनसुबह के नाश्ते में प्रोटीन युक्त खाद्य पदाथार्ें के सेवन से नौजवान लोगों के मस्तिष्क रसायन का स्तर बढ़ता है, जिसका संबंध इनाम पाने जैसे भावना से है. इससे पूरे दिन भूख लगने और जरूरत से ज्यादा खाने की संभावनाएं कम होती हैं.जानें असल वजहअमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिस्सुरी में पोषण एवं व्यायाम फिजियोलॉजी की सहायक प्रोफेसर हीथर लेडी ने कहा, अध्ययन में पता चला है कि सुबह का नाश्ता करने से लोगों को दिन में मीठा खाने की तलब आश्चर्यजनक रूप से कम होती है. हीथर ने कहा कि सुबह प्रोटीन युक्त नाश्ता करने से वैसे भी वसा वाला खाना खाने की इच्छा कम होती है, जबकि दूसरी तरफ सुबह का नाश्ता छोड़ने से पूरे दिन गरिष्ठ और वसायुक्त भोजन की तलब होती है. यह अध्ययन जर्नल न्यूट्रीशियन में प्रकाशित हुआ है.