सिरसा में महिलाओं का वोट सर्वाधिक

एजेंसियां, चंडीगढ़लिंगानुपात के मामले में चिंताजनक तसवीर पेश करने वाले हरियाणा में इस बार महिलाओं ने भी रिकॉर्ड वोटिंग कर सरकार चुनने में अपना पूरा योगदान किया है. राज्य में रिकॉर्ड मतदान को लेकर सामने आयी तसवीर में अहम तथ्य सामने आया कि महिलाएं भी मतदान के मामले में पुरु षों से पीछे नहीं रहीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, चंडीगढ़लिंगानुपात के मामले में चिंताजनक तसवीर पेश करने वाले हरियाणा में इस बार महिलाओं ने भी रिकॉर्ड वोटिंग कर सरकार चुनने में अपना पूरा योगदान किया है. राज्य में रिकॉर्ड मतदान को लेकर सामने आयी तसवीर में अहम तथ्य सामने आया कि महिलाएं भी मतदान के मामले में पुरु षों से पीछे नहीं रहीं. ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार 76.54 फीसदी के साथ एक करोड़ 24 लाख 12023 लोगों ने मतदान किया. इसमें 77.11 फीसदी के साथ 67,37,003 पुरु ष मतदाताओं व 75.87 फीसदी के साथ 56 लाख 75 हजार 020 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.सिरसा जिले का ऐलनाबाद हलके में सबसे ज्यादा 89.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसी हलके में महिला व पुरु ष मतदाताओं द्वारा किया गया मतदान पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रहा. ऐलनाबाद हलके में 87.49 प्रतिशत पुरु ष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि 88.52 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने यहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.हिसार जिले के अंतर्गत आने वाले हांसी विधानसभा हलके के कुल 176 बूथों में से तीन बूथ ऐसे है, जहां वोट डालने के मामले में महिलाओं ने पुरु ष वोटरों को पीछे छोड़ दिया. महिला वोटरों की बढ़त वाले तीन बूथों में से भी दो बूथ ऐसे हैं जो गांव देहात के हैं और एक बूथ हांसी का है. हरियाणा विधानसभा के हांसी हलके के बूथ नंबर 29, 30 और 90 पर महिलाओं ने पुरु षों के मुकाबले ज्यादा वोट डाला है.

Next Article

Exit mobile version