सीमा गुप्ता बनेंगी लोकसभा टीवी की सीइओ
एजेंसियां, नयी दिल्लीलोकसभा टीवी ने अपने नये एडिटर-इन-चीफ और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर का चयन कर लिया है. इस पद के लिए विगत 30 सितंबर को आयोजित साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर वरिष्ठ पत्रकार सीमा गुप्ता को इस पद पर नियुक्ति के लिए उपयुक्त होने की घोषणा कर दी गयी है.गौरतलब है कि कुछ […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीलोकसभा टीवी ने अपने नये एडिटर-इन-चीफ और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर का चयन कर लिया है. इस पद के लिए विगत 30 सितंबर को आयोजित साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर वरिष्ठ पत्रकार सीमा गुप्ता को इस पद पर नियुक्ति के लिए उपयुक्त होने की घोषणा कर दी गयी है.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारतीय संसद ने लोकसभा टीवी के इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन देकर आवेदन आमंत्रित किया था. इस पद के लिए दिल्ली समेत पूरे देश भर से कई वरिष्ठ पत्रकारों ने आवेदन भी किया था. साक्षात्कार के दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए लेकिन इंटरव्यू में मिले नंबर के आधार पर लोकसभा टीवी के एडिटर-इन-चीफ पद पर नियुक्ति के लिए योग्य होने के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सीमा गुप्ता के नाम की घोषणा की गयी है.