नेशनल कैटरर को नहीं मिले 19 लाख रुपये

नेशनल गेम्स घोटाला के लिए ध्यानार्थ धनबाद. राष्ट्रीय खेल में हुए हुए विभिन्न घोटाले का असर धनबाद में भी पड़ा है. स्थानीय नेशनल कैटरर को 19 लाख रुपये की चपत लगी है. सूत्रों के अनुसार खेल के दौरान झारखंड आने वाले खिलाडि़यों व तकनीकी अधिकारियों के खाने का इंतजाम करने का टेंडर फरीदाबाद के गजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

नेशनल गेम्स घोटाला के लिए ध्यानार्थ धनबाद. राष्ट्रीय खेल में हुए हुए विभिन्न घोटाले का असर धनबाद में भी पड़ा है. स्थानीय नेशनल कैटरर को 19 लाख रुपये की चपत लगी है. सूत्रों के अनुसार खेल के दौरान झारखंड आने वाले खिलाडि़यों व तकनीकी अधिकारियों के खाने का इंतजाम करने का टेंडर फरीदाबाद के गजल कैटरर को मिला था. गजल कैटरर ने धनबाद व जमशेदपुर में यह जिम्मा वहां के कैटरर पेटी क्रांट्रेक्ट को दे दिया. बताया जाता है कि इसमें हाशमी ने मध्यस्थता की भूमिका निभायी थी. धनबाद में यह काम नेशनल कैटरर को मिला था. गजन कैटरर ने नेशनल कैटरर के साथ करार भी किया था. एडवांस के रूप में गजल कैटरर ने नेशनल केटरर को यूटीआइ बैंक लिमिटेड की चेक संख्या 025866 के माध्यम से दस लाख की राशि का भुगतान किया था. करार के मुताबिक 290 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रतिदिन 1000 लोगों (धनबाद व मैथन) को भोजन उपलब्ध कराना था. लेकिन हर दिन यह संख्या दो हजार के ऊपर पहुंच जाती थी. खेल समाप्ति के बाद नेशनल कैटरर ने गजल कैटरर को 72 लाख 66 हजार की राशि का बिल दिया. लेकिन उसे 58, 00, 000 का ही भुगतना किया गया . उसे कहा गया कि राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति द्वारा पूरा भुगतान होते उसे शेष राशि दे दी जायेगी. आयोजन समिति द्वारा गजल कैटरर को भुगतान कर दिया गया, लेकिन नेशनल कैटरर को अभी तक शेष राशि नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version