लक्ष्मी-गणेश की खूबसूरत मूर्तियों से बाजार पटालाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पूजा केलिए मां लक्ष्मी और गणेश की खूबसूरत मूर्तियां उपलब्ध हैं. इसमें सोने, चांदी, पीतल और मिट्टी की मूर्तियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं. हर वर्ग की पसंद के मुताबिक बनाया गया है. दुकानदार कहते हैं कि अपनी परंपरा और व्यवस्था के अनुसार मूर्तियां ली जाती हैं. इसके लिए बजट के साथ मूर्ति में काफी जांच परख भी जाती है. इनका निर्माण सभी प्रकार के धातु से होता है. बाजार में सोने-चांदी की मूर्तियों की डिमांड ज्यादा है. चांदी की मूर्तियां की परंपरा खास मानी जाती है. ये है मान्यता मान्यता है कि देवी लक्ष्मी के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है, लेकिन व्यक्ति देवी की आराधना से मिले धन-दौलत का सही इस्तेमाल करे. इसके लिए उसे बुद्धि चाहिए. श्री गणेश बुद्धि के देवता हैं. यही कारण है कि दोनों की पूजा होती है. इसमें गणेश की मूर्ति की पूजा पहले होती है. मान्यता है कि श्री गणेश की मूर्ति का सूंड सीधे हाथ की तरफ होना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. ………………………………पारंपरिक मूर्ति की डिमांडआज भी बाजार में मिट्टी की मूर्ति की डिमांड है. चाइनिज मूर्ति के बीच मिट्टी की मूर्ति को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसका निर्माण रांची में होता है. साथ ही अन्य शहरों से भी मिट्टी की मूर्ति मंगायी जा रही है. इसमें सिल्ली, कोलकाता, मेदनीपुर आदि जगह शामिल हैं. मूर्ति बेच रहे राजू कुमार ने बताया कि हम सालों से दीपावली के मौके पर सिल्ली से मूर्ति लाकर रांची में बेचते हैं. समय के साथ डिजाइन में बदलाव हुआ है. …………..चाइनिज मूर्ति की नहीं होती पूजाबाजार में बिकने वाली चाइनिज मूर्ति काफी खूबसूरत होती है. इसकी डिमांड काफी है, लेकिन इन मूर्तियों की पूजा नहीं की जाती है. यह सजावटी मानी जाती है. इसे उपहार के तौर पर भी दिया जाता है, लेकिन दीपावली के मौके पर इसका इस्तेमाल न करें. बाजार में यह 150 से 2500 रुपये तक उपलब्ध है. बाजार में फ्रेम की गयी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी बिक रही है. इसकी कीमत 20-1200 रुपये के बीच है. …………………….इनकी डिमांडपीतल की मूर्तियां कीमत : 200 से 5000 रुपयेबाजार में पीतल से बनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां खास हैं. यह 200 से 5000 रुपये तक (जोड़ा) उपलब्ध है. वजन के हिसाब से इसकी कीमत 550-950 रुपये प्रति किलो है. ब्रासो पर गोल्ड प्लेटेड मूर्तियां भी हैं, जो वर्षों तक ब्लैक नहीं होती. प्योर ब्रास की भी मूर्तियां उपलब्ध हैं. अपर बाजार स्थित एक स्टोर के संचालक प्रेम जायसवाल बताते हैं कि लोगों की पसंद के मुताबिक मूर्ति की ब्रिकी हो रही है. इसमें गोल्डन ब्रास को काफी पसंद किया जा रहा है. …………………….. चांदी की मूर्तियांकीमत : 900 रुपये से लोगों की पसंद के मुताबिक चांदी की मूर्तियां भी बाजार में बिक रही है. हल्के चांदी की मूर्तियां की डिमांड ज्यादा है. इसकी कीमत 900 रुपये से शुरू होती है. वजन 20-25 ग्राम के बीच है. इसकी खासियत यह है कि गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां हल्के वजन में एक साथ है, जो काफी आकर्षक लग रही है. मिट्टी की मूर्तियांकीमत : 51 से 5100 रुपये बाजार में आज भी पारंपरिक मूर्तियों की डिमांड है. आज दीपावली में मिट्टी की मूर्ति पूजने की परंपरा है. भले है ही शहर में चाइनिज, सोने चांदी की मूर्ति बिकती है, लेकिन मिट्टी की मूर्ति की पूजा दीपावली में खास मानी जाती है. बाजार में यह 51 रुपये से लेकर 5100 रुपये तक उपलब्ध है. इसे चमकदार कपड़े, गोटे, मोती, मुकुट आदि से सजाया गया है.
लुभा रही हैं मूर्तियां
लक्ष्मी-गणेश की खूबसूरत मूर्तियों से बाजार पटालाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पूजा केलिए मां लक्ष्मी और गणेश की खूबसूरत मूर्तियां उपलब्ध हैं. इसमें सोने, चांदी, पीतल और मिट्टी की मूर्तियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं. हर वर्ग की पसंद के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement