ढाई लाख की लकड़ी जब्त
मनिका/बेतला : मनिका वन क्षेत्र के मोहनटांड़ रांकीकला गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर वन विभाग ने ढाई लाख रुपये मूल्य से अधिक की बेशकीमती लकड़ी को जब्त किया. सूचना मिली थी कि मोहनटांड़ और सेमरा में बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी की जा रही है व लकड़ी से निर्मित सामान […]
मनिका/बेतला : मनिका वन क्षेत्र के मोहनटांड़ रांकीकला गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर वन विभाग ने ढाई लाख रुपये मूल्य से अधिक की बेशकीमती लकड़ी को जब्त किया.
सूचना मिली थी कि मोहनटांड़ और सेमरा में बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी की जा रही है व लकड़ी से निर्मित सामान को बाहर बेचा जाता है़ डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने एक टीम गठित कर शनिवार की सुबह ही गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सात लोगों के घर से काफी मात्र में लकड़ी बरामद किया गया. इसमें मोहनटांड़ रांकीकला के पांच व सेमरा के दो लोग शामिल हैं.
सातों के खिलाफ विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापामारी में डीएफओ एके मिश्र, रेंजर नथुनी सिंह, अशोक कुमार, मनिका रेंजर उरांव, फोरेस्टर जवाहर सिंह, वनपाल सरयू राम, मनिका थाना पुलिस व पलामू वन क्षेत्र के पदाधिकारी व वनकर्मी शामिल थे.