जैक बोर्ड ने दी छह हाइस्कूलों को मान्यता
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक शनिवार जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छह उच्च विद्यालय व दो मदरसा को मान्यता दी गयी. बैठक में चार उच्च विद्यालय व दो इंटर कॉलेजों को स्थापना अनुमति दी गयी. जैक बोर्ड की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग […]
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक शनिवार जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छह उच्च विद्यालय व दो मदरसा को मान्यता दी गयी. बैठक में चार उच्च विद्यालय व दो इंटर कॉलेजों को स्थापना अनुमति दी गयी.
जैक बोर्ड की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा जायेगा. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के दुमका क्षेत्रीय कार्यालय में ओएसडी की नियुक्ति को भी स्वीकृति दी गयी. मदनेश्वर चौधरी को ओएसडी बनाया गया.
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जेपी लकड़ा, जैक के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, सचिव मोहन चांद मुकिम, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.