वेंटिलेटर पर सरकार : भूपेंद्र यादव

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि झारखंड में सरकारी मशीनरी फेल हो चुकी है. हेमंत सरकार वेंटिलेटर पर है. इस वजह से सरकार और जनता के बीच संवादहीनता की स्थिति कायम हो गयी है. केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 4:04 AM
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि झारखंड में सरकारी मशीनरी फेल हो चुकी है. हेमंत सरकार वेंटिलेटर पर है. इस वजह से सरकार और जनता के बीच संवादहीनता की स्थिति कायम हो गयी है.
केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी प्रमुख केंद्रीय मंत्री झारखंड का दौरा कर रहे हैं और सरकार इन सब बातों पर ध्यान दिये बिना सो रही है. प्रदेश में विभिन्न जिलों से आये विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जिस तरह कानून की धज्जियां उड़ा रही है. ऐसा किसी भी राज्य में नहीं देखा. संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राज्य में कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. इन परिस्थितियों में अधिवक्ता वर्ग ही कानून की मर्यादा को बचा सकता है. संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड का चुनाव नजदीक है.
इसे देखते हुए प्रत्येक विधानसभा में अधिवक्ताओं की उपस्थिति सुदृढ़ तरीके से होनी चाहिए. इसकी व्यवस्था विधि प्रकोष्ठ करे. पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवर्तन की बेला में आप सभी को काक दृष्टि की तरह कार्य करना होगा. तभी इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा मिलेगा.
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविंद सिंह ने अधिवक्ताओं से भाजपा को जिताने के लिए जी जान से जुटने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक प्रशांत कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन दामोदर सिंह ने किया. इस अवसर पर चंद्र प्रकाश, श्याम बिहारी राय, प्रदीप नाथ तिवारी, हरीश जोशी, विजय गोपाल, विजय पाठक समेत कई वकील उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version