झारखंड कर्मचारी चयन आयोग करेगा 2204 वनरक्षी की नियुक्ति
कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया विज्ञापन रांची : झारखंड राज्य के वन प्रमंडलों में वनरक्षियों की कमी अब जल्द ही दूर हो जायेगी. वनरक्षियों की बहुप्रतिक्षित नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन जमा किया जायेगा. यह पांच नवंबर को दिन के 11 […]
कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया विज्ञापन
रांची : झारखंड राज्य के वन प्रमंडलों में वनरक्षियों की कमी अब जल्द ही दूर हो जायेगी. वनरक्षियों की बहुप्रतिक्षित नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
आवेदन ऑनलाइन जमा किया जायेगा. यह पांच नवंबर को दिन के 11 बजे से लेकर 22 दिसंबर तक शाम चार बजे तक होगा. कुल 2204 वनरक्षी बहाल किये जायेंगे. वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में योग्य उम्मीदवार सिर्फ किसी एक जिला की रिक्ति के विरुद्ध ही आवेदन दे सकेंगे.
उम्र की गणना एक अगस्त 2014 के आधार पर की जायेगी. न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है. अनारक्षित कोटि के लिए 35 वर्ष, बीसी वन व बीसी -टू के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित, बीसी वन व बीसी टू की महिला उम्मीदवारों के लिए 38 व एससी व एसटी के लिए 40 वर्ष उम्रसीमा तय की गयी है.