अपने चहेते को निदेशक बनाना चाहते हैं मंत्री

मनोज सिंह रांची : विभागीय अपर मुख्य सचिव आदित्य स्वरूप को की पीत पत्र लिख कर पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक निदेशक का प्रभार अपने चहेते को देना चाहते हैं. विभाग में हाल ही में पदस्थापित हुई संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा को वह निदेशक का प्रभार देना चाहते हैं. इससे पूर्व विभाग ने वर्तमान प्रभारी संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 4:46 AM
मनोज सिंह
रांची : विभागीय अपर मुख्य सचिव आदित्य स्वरूप को की पीत पत्र लिख कर पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक निदेशक का प्रभार अपने चहेते को देना चाहते हैं. विभाग में हाल ही में पदस्थापित हुई संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा को वह निदेशक का प्रभार देना चाहते हैं.
इससे पूर्व विभाग ने वर्तमान प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ रजनीकांत तिर्की को निदेशक का प्रभार देने की संचिका तैयार की थी. यह संचिका सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री के पास गयी थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ तिर्की को निदेशक का प्रभार दिये जाने का अनुमोदन कर दिया था. यह संचिका 26 सितंबर को लौट कर विभाग आयी. संचिका विभागीय मंत्री मन्नान मल्लिक के अवलोकन के लिए भेजी गयी, जब तक लौट कर नहीं आयी है. इसी बीच 16 अक्तूबर को मंत्री ने सचिव को पीत पत्र लिखा.
इसमें हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर प्रोन्नत हुई शुभ्रा वर्मा को आवंटन व दैनिक कार्यो के लिए निदेशक का प्रभार दिये जाने संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version