भाजपा कार्यकर्ता का निधन…ओके
खूंटी. खूंटी पिपराटोली निवासी भाजपा कार्यकर्ता प्रभु साहू (60) का 18 अक्तूबर की रात निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार थे. तजना मुक्तिधाम में रविवार को प्रभु साहू का अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, मुनीनाथ मिश्र, ओमप्रकाश कश्यप, काशीनाथ महतो, अनूप साहू, संजय साहू, किशू तिवारी, सुभाष […]
खूंटी. खूंटी पिपराटोली निवासी भाजपा कार्यकर्ता प्रभु साहू (60) का 18 अक्तूबर की रात निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार थे. तजना मुक्तिधाम में रविवार को प्रभु साहू का अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, मुनीनाथ मिश्र, ओमप्रकाश कश्यप, काशीनाथ महतो, अनूप साहू, संजय साहू, किशू तिवारी, सुभाष साहू, सुबोध मिश्र,राधेश्याप गोप, सुखदेव भगत व बिनोद नाग ने शोक प्रकट किया है.