शराबबंदी के लिए महिलाओं ने हल्ला बोला…ओके
फोटो: हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल महिलाएं।इटकी. शराबबंदी को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. रविवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने शराब बनानेवाले लोगों के घर पर धावा बोल कर शराब बनाने में उपयोग किये जानेवाले सामानों को नष्ट कर दिया. इससे पूर्व महिला सशक्तीकरण समिति के बैनर […]
फोटो: हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल महिलाएं।इटकी. शराबबंदी को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. रविवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने शराब बनानेवाले लोगों के घर पर धावा बोल कर शराब बनाने में उपयोग किये जानेवाले सामानों को नष्ट कर दिया. इससे पूर्व महिला सशक्तीकरण समिति के बैनर तले विभिन्न महिला मंडल की सदस्यों ने अखरा मैदान में बैठक की. मौके पर प्रशासन से इटकी क्षेत्र की सरकारी देशी व विदेशी शराब की दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की गयी. बैठक के बाद महिलाएं हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत हाथों में लाठी-डंडा लेकर निकल पड़ी. उन्होंने सियारटोली, अखराटोली, झखराटांड, कठहरटोली, दरहाटांड, सावटोली, बीड़पी, सोनारटोली, मल्टी व कोइरीटोला में घूम-घूम कर जिन घरों में शराब बनाये जाने का संदेह था उनकी तलाशी ली.