जनसमस्याओं को लेकर लुपुंगा में हुई बैठक…ओके

इटकी. प्रखंड के लुपंगा गांव में जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक रविवार को निरंजन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गांव में व्याप्त सिंचाई व पेयजल की समस्या पर चर्चा की गयी. मौके पर चान्हो पूर्वी जिप सदस्य हेमलता उरांव ने समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

इटकी. प्रखंड के लुपंगा गांव में जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक रविवार को निरंजन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गांव में व्याप्त सिंचाई व पेयजल की समस्या पर चर्चा की गयी. मौके पर चान्हो पूर्वी जिप सदस्य हेमलता उरांव ने समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सुका उरांव, शांति देवी, मंगरा, उदय, दिलीप, बसंती, अनिता, जयंती, तेलंगा व सुधीर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version