छठ पूजा समिति गठित, गौरवराज अध्यक्ष बने…ओके

पिस्कानगड़ी. छठ महापर्व को लेकर सभी मार्गों की सफाई व छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. उक्त निर्णय रविवार को सत्संग भवन में दीपक केसरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. मौके पर छठ पूजा समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें गौरवराज केसरी अध्यक्ष, प्रमानंद केसरी महामंत्री, सीताराम केसरी, सरयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

पिस्कानगड़ी. छठ महापर्व को लेकर सभी मार्गों की सफाई व छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. उक्त निर्णय रविवार को सत्संग भवन में दीपक केसरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. मौके पर छठ पूजा समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें गौरवराज केसरी अध्यक्ष, प्रमानंद केसरी महामंत्री, सीताराम केसरी, सरयू केसरी, केदार केसरी, विश्वंभर केसरी, रामजीवन केसरी, हेमंत केसरी, दिनेश केसरी, शिवशंकर केसरी, शंकर चौधरी, राजकुमार केसरी, राजेश केसरी, लक्ष्मीनाथ केसरी, अरविंद केसरी, अखिलेश केसरी व पुरुषोत्तम केसरी संरक्षक, आलोक केसरी, देवा केसरी व विनोद केसरी कार्यकारी अध्यक्ष, गौरीशंकर केसरी व सोनू केसरी उपाध्यक्ष, विशाल केसरी व रितेश केसरी मंत्री, शिव चौधरी व राहुल चौधरी संगठन मंत्री, दीपक केसरी कोषाध्यक्ष तथा कमलेश केसरी व दीपक केसरी को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया. वहीं मनीष, शंभु, संदीप, अमरदीप, अंशु, पप्पू समेत 21 लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version