श्रमदान कर मैदान को समतल करने का काम शुरू…ओके
फोटो 1 श्रमदान करते अजय नाथ शाहदेव व अन्य रातू. भोंडा स्थित फुटबॉल मैदान व ईंद मेला मैदान को समतल करने का काम शुरू हो गया है. भाजपा नेता अजयनाथ शाहदेव की पहल पर ग्रामीण मैदान को समतल करने के काम में जुट गये हैं. इस कार्य में मुखिया किशुन उरांव, संतोष उरांव, संदीप कुमार, […]
फोटो 1 श्रमदान करते अजय नाथ शाहदेव व अन्य रातू. भोंडा स्थित फुटबॉल मैदान व ईंद मेला मैदान को समतल करने का काम शुरू हो गया है. भाजपा नेता अजयनाथ शाहदेव की पहल पर ग्रामीण मैदान को समतल करने के काम में जुट गये हैं. इस कार्य में मुखिया किशुन उरांव, संतोष उरांव, संदीप कुमार, छुन्नू सिंह, शिवलाल महली, प्रेमचंद मुंडा, पुनु उरांव आदि सहयोग कर रहे हैं.