उदघाटन मैच कुलवे की टीम ने जीता…ओके
फोटो हैबुढ़मू. झारखंड एग्रो बी डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रखंड के भांटबोड़या मैदान में डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन कांग्रेस पार्टी के कांके विधानसभा प्रभारी सुरेश बैठा ने किया. मौके पर न्यू स्टार क्लब कुलवे व शिवशक्ति युवा क्लब केदला के बीच खेले गये उदघाटन मैच में कुलवे […]
फोटो हैबुढ़मू. झारखंड एग्रो बी डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रखंड के भांटबोड़या मैदान में डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन कांग्रेस पार्टी के कांके विधानसभा प्रभारी सुरेश बैठा ने किया. मौके पर न्यू स्टार क्लब कुलवे व शिवशक्ति युवा क्लब केदला के बीच खेले गये उदघाटन मैच में कुलवे की टीम दो गोल से विजयी रही. इस अवसर पर रफिक अंसारी, पूजा कुमारी, समीउल्ला अंसारी, मुखिया सिटू मुंडा, आलम अंसारी, कलेश्वर महतो, गोपाल पाहन, जनार्दन साहू आदि उपस्थित थे.