कोयला लदा ट्रक जब्त…ओके
फोटो-1 जहां कोयला जमा करके रखा गया है2 ट्रक को ले जाती पुलिसडकरा. डकरा मोहननगर स्थित धोबीटोला में शनिवार की रात पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक (जेएच02जे-9471 )को जब्त किया. वहीं ट्रक का चालक व खलासी भाग निकलने में सफल रहे. जो कोयला ट्रक पर लोड किया जा रहा था, उसे मनोज रजक के […]
फोटो-1 जहां कोयला जमा करके रखा गया है2 ट्रक को ले जाती पुलिसडकरा. डकरा मोहननगर स्थित धोबीटोला में शनिवार की रात पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक (जेएच02जे-9471 )को जब्त किया. वहीं ट्रक का चालक व खलासी भाग निकलने में सफल रहे. जो कोयला ट्रक पर लोड किया जा रहा था, उसे मनोज रजक के घर के पीछे जमा कर के रखा गया था. पुलिस मनोज रजक से पूछताछ कर रही है. ट्रक में छह टन कोयला लदा था.