हृदय रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया..ओके
फोटो प्रामर्स देते डॉ़, एवं भीडमुरी. सिल्ली के शौंडिक भवन में हृदय रोग पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर संजय कुमार ने कहा कि रहन-सहन व खान-पान में बदलाव लाकर हृदय रोग से बचा जा सकता है. साओल हार्ट सेंटर के डॉ विमल छाजेड ने भी लोगों को हृदय रोग से बचाव के […]
फोटो प्रामर्स देते डॉ़, एवं भीडमुरी. सिल्ली के शौंडिक भवन में हृदय रोग पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर संजय कुमार ने कहा कि रहन-सहन व खान-पान में बदलाव लाकर हृदय रोग से बचा जा सकता है. साओल हार्ट सेंटर के डॉ विमल छाजेड ने भी लोगों को हृदय रोग से बचाव के संबंध में कई परामर्श दिये. इस अवसर पर एनसी शर्मा, संतोष, दीपक,कमलेश महतो, विधायक केशव महतो कमलेश, श्याम सुंदर महतो, पतित कुमार, गौतम कृष्ण साहू, ,श्यामल दे, प्रमोद साहू, केके महतो आदि मौजूद थे.