लाल झंडा को मजबूत बनाने का आह्वान ….ओके
फोटो 4 आम सभा में मंचासीन अतिथि. रातू. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद यहां की सरकार ने लोगों को लुटने का काम किया है. उक्त बातें माकपा के हटिया प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने कही़ वे रविवार को रातू के टेंडर बगीचा में आयोजित हटिया विधानसभा स्तरीय रैली सह आमसभा में बोल रहे थे. उन्होंने […]
फोटो 4 आम सभा में मंचासीन अतिथि. रातू. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद यहां की सरकार ने लोगों को लुटने का काम किया है. उक्त बातें माकपा के हटिया प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने कही़ वे रविवार को रातू के टेंडर बगीचा में आयोजित हटिया विधानसभा स्तरीय रैली सह आमसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधा देने के लिए गांवों के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. वहीं पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा ने अधिकार के लिए लाल झंडा को मजबूत बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर कुमार दास ने किया. इस दौरान विभिन्न दलों के कई कार्यकर्ताओं पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.इस अवसर पर गोपी कांत बक्शी, भवन सिंह, प्रकाश विपल्व, पुष्पा तिर्की, मंजु मुंडा, सुफल महतो, सुरेश मुंडा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.