गोल्ड कप की विजेता बनी ओरमांझी की टीम…ओके

फोटोकांके. जकरिया एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बीएयू मैदान में में आयोजित दुर्गा सोरेन रनिंग गोल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को अब्दुर्रज्जाक क्लब ईरबा व लालबहादुर शास्त्री क्लब ओरमांझी के बीच खेला गया, जिसमें ओरमांझी की टीम 2-0 से विजयी रही. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने विजेता टीम को 21 हजार तथा उप विजेता टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:02 PM

फोटोकांके. जकरिया एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बीएयू मैदान में में आयोजित दुर्गा सोरेन रनिंग गोल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को अब्दुर्रज्जाक क्लब ईरबा व लालबहादुर शास्त्री क्लब ओरमांझी के बीच खेला गया, जिसमें ओरमांझी की टीम 2-0 से विजयी रही. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने विजेता टीम को 21 हजार तथा उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर समनुर मंसुरी, बिनोद पांडेय, पंकज सिंह, सुरेश कुमार बैठा, हाजी नुरुल्लाह,फरहत हुसैन, थाना प्रभारी कुमार सरयू, आनंद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.