सिटी के लिए सफायर की खबर
फोटो हैहटिया- सफायर इंटरनेषनल स्कूल हरदाग में चार दिनो से चल रहे । प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि राँची उपायुक्त विनय चौबे उपस्थित थें। इस प्रतियोगिता में राँची के विभिन्न स्कूल के लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें वर्ग दो से वर्ग 12 तक के बच्चों ने बास्केट बॉल , […]
फोटो हैहटिया- सफायर इंटरनेषनल स्कूल हरदाग में चार दिनो से चल रहे । प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि राँची उपायुक्त विनय चौबे उपस्थित थें। इस प्रतियोगिता में राँची के विभिन्न स्कूल के लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें वर्ग दो से वर्ग 12 तक के बच्चों ने बास्केट बॉल , स्वीमिंग , वाद़- विवाद प्रतियोगिता और पंेटीग प्रतियोगिता में भाग लिया। विजय छात्र – छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।इस मौके पर विधालय के निदेषक रोहित साहू, मोहिता साहू एंव प्राचार्य धू्रव दास उपास्थ्ति थें।